कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत द्विवेदी नगर में एक घर में अचानक विस्फोट होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में रखे पटाखों में आग लगने से उनमें ब्लास्ट हो गया.
कानपुर: पटाखा विस्फोट से 2 घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर के एक घर में दीवाली पर बेचने के लिए रखे पटाखों में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटाखों में हुए विस्फोट से दो घायल
जानें पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक जिस घर में विस्फोट हुआ है, वहां पटाखे खरीदकर आगामी दीपावली में बेचने का कारोबार करने जा रहे थे.
- जब सोमवार को वो कुछ और पटाखे खरीद कर घर लाए तो थोड़ी देर बाद उसमें विस्फोट हो गया.
- विस्फोट से एक ही घर के दो लोग घायल हो गए.
- आसपास रखा सामान तहस-नहस हो गया और दीवारों में दरार आ गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
- सागर और प्रखर नाम के दो युवक हादसे में घायल हो गए हैं.
- दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- एसएसपी ने बताया कि हम घटना की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.