उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रेन में छात्रा के साथ मारपीट और लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार - robbery in the train

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों ट्रेन में एक छात्रा से हुई लूटपाट के मामले में रेलवे पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस को अपराधियों के पास से कई यात्रियों से लूटपाट का सामान बरामद हुआ है.

etv bharat
लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 8, 2020, 10:32 PM IST

कानपुर:बीते दिनों ट्रेन में छात्रा से लूटपाट और मारपीट करने वाले दो अपराधियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद की है. साथ ही दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है.

लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार.

ट्रेन में लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार
लखनऊ निवासी रश्मि सिंह 3 जनवरी को बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के महिला कोच में सफर कर रही थीं. महिला कोच में जबरन चढ़े शेरू नाम के लड़के ने रश्मि से लूट करनी चाही तो रश्मि ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया. विरोध करने पर शेरू ने रश्मि को बहुत मारा पीटा. रश्मि के बेहोश होने के बाद शेरू उसका मोबाइल फोन, कान की बाली और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया. छात्रा के साथ हुई घटना पर पुलिस ने छानबीन कर शेरू और इसके साथी इरफान को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: सचिन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो महिला समेत 3 गिरफ्तार

गोविंदपुरी स्टेशन के आउटर पर ट्रेन में एक छात्रा के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शेरू और उसके साथी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से और कई यात्रियों से लूटपाट का सामान बरामद हुआ है.
-राजेश कुमार द्विवेदी, सीओ, जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details