कानपुर: शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को एक पोल्ट्री फॉर्म के कलेक्शन एजेंट के साथ बाइक सवार तीन अभियुक्तों ने तमंचे की बट से मारकर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद 70 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मंगलवार को इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्योढ़ी घाट मोड़ के पास पोल्ट्री फर्म के कलेक्शन एजेंट राकेश कुमार पासवान के साथ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा तमंचे की बट मारकर 70 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर महाराजपुर थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह पहले से ही पोल्ट्री फर्म के कलेक्शन एजेंट राजेश कुमार को जानते थे. इसलिए अभियुक्तों को यह पहले से ही यह जानकरी थी कि राकेश रविवार को ही दुकानों से कलेक्शन करते हैं, जिसके चलते उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए मोबाइल चैट के माध्यम से पूरी योजना बनाई थी और फिर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.