उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महानगर में लॉक डाउन में भी शहीदे आजम भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता आरके शर्मा ने कहा कि शहीदे आजम का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय बताया है.

etv bharat
शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 23, 2020, 11:40 PM IST

कानपुर:अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सबसे पहले शहीद-ए-आजम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता आरके शर्मा ने कहा कि शहीद-ए-आजम का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है. उनके बताए रास्ते पर चल कर हम देश को दिन प्रति दिन आगे ले जा सकते हैं.

शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

संयोजक पं. रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि कोराना वायरस से बचाव के कारण कानपुर महानगर में लॉक डाउन है. इस कारण वर्षों से कचहरी परिसर मनाये जा रहे शहीद दिवस को हम अपने कैंप कार्यालय शारदा नगर में मना रहे हैं. जिन्होंने देश के स्वाधीनता में कुर्बानियां दी हैं. हम उन्हें हरदम याद रखें. इसी उद्देश्य से सोमवार को शहीदी दिवस कैंप कार्यालय में मनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details