कानपुर: बिल्हौर कोतवाली परिसर में रविवार की दोपहर वर्षों पुराने पीपल वृक्ष की एक डाल टूटकर गिरने से पेड़ के नीचे छांव में आराम कर रहे दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bilhaur Community Health Center) भर्ती कराया गया है. उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. छुट्टी का दिन होने के कारण पेड़ के नीचे कम लोग एकत्र थे. यदि छुट्टी का दिन नहीं होता तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.
इसे भी पढ़ेंःयूपी एटीएस ने बांग्लादेश सीमा पर खोज निकाले घुसपैठ के ब्लैक स्पॉट