उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम जाम से दिलाएगा निजात - ट्रैफिक व्यवस्था

यूपी के कानपुर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम शुरू किया गया है. हाईटेक ट्रैफिक व्यवस्था में अब बाइक राइडर्स पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है.जो लगातार सभी प्रमुख चौराहो पर गस्त करके यातायात की समस्याओं को तत्काल दूर करेगी.

ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम जाम से दिलाएगा निजात
ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम जाम से दिलाएगा निजात

By

Published : Apr 4, 2021, 7:45 AM IST

कानपुर:जाम से हांफ रहे कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद अब शुरू हो गई है. कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब अपर पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम शुरू कर दिया है. कानपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली जीटी रोड पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए रणनीति बना कर हाईटेक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली का शनिवार से आगाज कर दिया गया है. पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि अब तकनीकी के जरिए यातायात को ना सिर्फ सुगम बनाया जाएगा. बल्कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई भी होगी.

जाम से मिलेगी निजात.
आईटीएमएस सिस्टम्स हो चुका था फेल
कुछ दिनों पहले तक आईटीएमएस के जरिये ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा था, लेकिन कई चौराहों लगी सिग्नल लाइटें सिर्फ सफेद हाथी बन कर ही रह गई हैं. जिनकी वजह से महानगर फिर से जाम के झंझावात से झूझ रहा है. इस समस्या को देखते हुए अब चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा. हाईटेक ट्रैफिक व्यवस्था में अब बाइक राइडर्स पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है.जो लगातार सभी प्रमुख चौराहो पर गस्त करके यातायात की समस्याओं को तत्काल दूर करेगी. पुलिस उपायुक्त यातायात एस मुर्थी का कहना है कि अब ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम के तहत सभी ट्रैफिक सिग्नल को ठीक किया गया है और इनकी टाइमिंग को भी सही ढंग से एडजस्ट किया गया है. अगर ट्रैफिक कॉरिडोर में कोई अनावश्यक वाहन पार्क करके बाधा बनता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए क्रेन लगाई जायेगी साथ ही ट्रैफिक पुलिस की एक इंटरसेप्टर जीप हमेशा भ्रमणशील रहेगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.
जीटी रोड पर शुरू हुआ ट्रैफिक कॉरिडोर सिस्टम
सबसे भीषण जाम वाली जीटी रोड़ पर टाटमिल से जरीब चौराहे तक अब यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए ट्रैफिक कॉरीडोर सिस्टम लागू होगा. जरीब चौकी से लेकर झकरकटी तक आने वाले सभी वाहन किसी भी जाम में ना फसेंगे और ना ही सड़क पर अतिक्रमण नजर आएगा. इसके लिए पुलिस उपायुक्त यातायात ने सिस्टमैटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है. जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में टाटमिल से जरीब चौकी कॉरिडोर को लिया गया है.


इसे भी पढ़ें-जाम के झाम से मिलेगी निजात, लखनऊ में 2 पुलों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास


कहीं भी जाम लगने पर इन नम्बरों पर दे सूचना
अपर पुलिस आयुक्त यातायात एस मुर्थी ने हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए कानपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कही भी यातायात संबंधित किसी को भी जाम लगने या समस्या होने 1073 और 78389863369 नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details