उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थानीय व्यापारियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने छोटे दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है.

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Oct 23, 2019, 11:05 PM IST

कानपुर:ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ कानपुर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर ताला लगा दिया. व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने छोटे दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है. त्योहार पर भी बाजारों ने सन्नाटा पसरा हुआ है. छोटे दुकानदार इसके पीछे ऑनलाइन कंपनियों को दोषी ठहरा रहे हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, साइबर एक्सपर्ट ने सुझाए ये तरीके

कानपुर के नवीन मार्केट बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जब व्यापारियों से बात की गई तो उनका दर्द झलकने लगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफर चलाती हैं. इसकी वजह से ग्राहक घर बैठे ही शॉपिंग करने लगा है. बाजार में ग्राहक न आने से सन्नाटा पसरा रहता है. छोटे दुकानदारों ने सरकार से उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए कोई ठोस कदम उठाने अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details