कानपुर: सोचिए, जिस पुलिस को आम जन का मित्र कहा जाता है, जिस आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है, अगर वही पुलिस लोगों को लूटना शुरू कर दें तो जनता का क्या होगा. ऐसा ही एक मामला सचेंडी थानाक्षेत्र में सामने आया है. आला अधिकारियों ने आम जनता को लूटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को न केवल निलंबित कर दिया बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया.
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सिकंदरा निवासी सत्यम शर्मा अपने घर जा रहा था. उसका आरोप है कि दीपू चौहान ढाबा के समीप खड़े तीन पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. जैसे ही वह रुका तो उप निरीक्षक यतीश कुमार व हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे (पश्चिम जोन मुख्यालय में तैनात) सादी वर्दी में खड़े थे, तो वहीं सब इंस्पेक्टर रोहित सिंह वर्दी में था. तीनों ही पुलिसकर्मियों ने सत्यम शर्मा को डराया-धमकाया और करीब 5.30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने गुरुवार सुबह सचेंडी थाना में पूरी आपबीती बताई.