उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहे थे वसूली, असली खाकी ने धर दबोचा - three fake policeman arrested

कानपुर में पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश बिठूर रोड चौराहे पर ट्रक और दुकानदारों से वसूली कर रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.

By

Published : Jun 17, 2021, 5:47 AM IST

कानपुर:फर्जी पुलिस बन वसूली कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. कल्याणपुर में 3 युवक ट्रकों से वसूली कर रहे थे. इस दौरान असली पुलिस को देख बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. जहां पुलिस ने कई किलोमीटर दौड़ाकर तीनों बदमाशों को धर दबोचा.

बदमाश हाइवे पर गाड़ी लगा कर ट्रकों से वसूली कर रहे थे. तभी पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार है. जहां उन्होंने (बदमाश) पुलिस की वर्दी पहन रखी है. सभी बिठूर रोड चौराहे पर ट्रक और दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं. पुलिस को आता देख बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले. वहीं पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया.

डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की गई. जिसमें उनकी पहचान लोकेन्द्र यादव, गगन तिवारी और आयुष अग्निहोत्री के रूप में हुई है. जिस सफेद स्कार्पियो कार से अभियुक्त घूम रहे थे. वह गगन तिवारी की है. इनकी गाड़ी से पुलिस की टोपी बरामद हुई हैं. जिसे लगाकर एक अभियुक्त गाड़ी चला रहा था. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वही उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पकड़े वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को एक-एक हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है.

इसे भी पढें-अमरोहा: 'वर्दी वाला गुंडा' को लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details