कानपुर: खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई हैं. मिलेट्री इंटेलिजेंस भी सतर्क है, रामादेवी के कृष्णानगर निवासी अर्पित त्रिपाठी और उनके दोस्त पटेलनगर के रहने वाले अमरीश शुक्ला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अर्पित और अमरीश ने बताया कि उनके मोबाइल पर धमकी भरा एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को जान से मार दिया जाएगा.
सीएम योगी और सीएम खट्टर को जान से मारने की धमकी जानें क्या है पूरा मामला-
- पीएम मोदी के कानपुर आने से पहले यूपी और हरियाणा के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली.
- जान से मारने की धमकी दिए जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- धमकी भरे मैसेज दो दोस्तों के मोबाइल पर आए. दोनों ने इसकी शिकायत एसएसपी अनंत देव से की.
- जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत मामले की जांच के आदेश साइबर सेल को सौंप दिए.
खूफिया विभाग सतर्क-
आपको बता दें कि दो युवक अर्पित और अमरीश ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को जान से मार दिया जाएगा मैसेज देखने के बाद पहले दोनों ने इस बात को मजाक में ले लिया. लेकिन दोबारा मैसेज आने के बाद दोनों सहम गए इस तरह का मैसेज के बाद दोनों दो आनन-फानन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर पूरा मामला बताया. फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनंत देव ने तुरंत साइबर सेल के द्वारा जांच करने के निर्देश दे दिए हैं.
एक मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति के वाट्सअप पर मैसेज आया था जिसने मुझको आकर मामले की जानकारी दी है. अभी तक यह बहुत ही हल्का और फर्जी फर्जी टाइप का मामला प्रतीत हो रहा है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.
अनंत देव, एसएसपी