कानपुर: कानपुर के बुंदेलखंड क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब सुनील साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले विकास दुबे की कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दल और लोग लगातार प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे थे कि कब तक भारतीय जनता पार्टी धूमिल छवि के नेताओं को ढोएगी. जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उनको क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, हालांकि अभी उनकी सदस्यता समाप्त नहीं की गई है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष की कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह नेपाल की एक कॉलगर्ल के साथ दिखाई दे रहे थे. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थीं. जिसको लेकर विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरु कर दिया था. विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके सभी नेता धूमिल छवि के हैं. यही नहीं, कुछ दिन पहले ही हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में भाजपा के जिला मंत्री नारायण भदोरिया का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.
वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे को क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है, हालांकि अभी उनकी सदस्यता समाप्त नहीं की गई है. लेकिन उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह पर सुनील साहू को नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि अभी तक सुनील साहू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे और अब उन्हें नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. अब कानपुर बुंदेलखंड युवा मोर्चा की जिम्मेदारी सुनील साहू को सौंपी गई है.