कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में एक किसान के मकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने किसान के घर में रखे जेवर और नगदी चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि मेन गेट पर ताला लगा रहा और चोर छत के रास्ते लोहे की जाल काट कर घर में घुस गए. घटना के दौरान मकान में कोई नहीं था.
कानपुर: किसान के घर लाखों की चोरी, लोहे की जाल काट कर घर में घुसे चोर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक किसान के घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
बर्रा थाना क्षेत्र के एच-ब्लॉक का रहने वाला कुलदीप कटियार किसान है. सिकन्दरा में रह कर किसानी करता है. घर में उसकी पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. कुलदीप ज्यादातर सिकन्दरा में ही रहता है और वहीं रहकर किसानी करता है. बुधवार को दीपक अपनी मां कुंती को सिकन्दरा छोड़ आया था. इसके बाद शनिवार सुबह वह अपनी दोनों बहनों को छोड़ने सिकन्दरा गया हुआ था. शाम को बहनों को छोड़कर जब वह वापस लौटा तो घर के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े हुए थे और सारा सामान फैला पड़ा हुआ था.
पीड़ित कुलदीप ने बताया कि छत पर जाल लगा हुआ है और जाल को काटकर चोर मकान के अंदर आये हैं. घर में आरी जैसे औजार मिले हैं, जिससे पता चल रहा है कि चोर जाल काट कर अंदर आये हैं और सीढ़ी के रास्ते से छत पर जाकर भाग गए. वहीं पीड़ित को शक है कि किसी करीबी ने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना अपने परिवार और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.