उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चमड़ा कारोबारी के 47 ठिकानों पर SGST का छापा, 8 करोड़ रुपये की अनियमितता मिली - चमड़ा कारोबारी का सालाना टर्नओवर

कानपुर में चमड़ा कारोबारी के 47 ठिकानों पर एसजीएसटी के छापमारी की कार्रवाई संपन्न हो गई. टीम को छापेमारी में अनियमितताएं पाई गई हैं.

ि
ि

By

Published : Jun 27, 2023, 10:45 PM IST

कानपुर: शहर के एक चमड़ा कारोबारी के यहां स्टेट जीएसटी की टीम ने सोमवार को छापा मारा था. सूबे के 47 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. मंगलवार को कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी हो गई. स्टेट जीएसटी टीम को कार्रवाई के दौरान जहां स्टॉक रजिस्टर की एंट्री में जहां 8 करोड़ रुपये का डिफ्रेंट मिला. वहीं कंपनी की ओर से फौरन ही तीन करोड़ 10 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई है.

स्टेट जीएसटी की टीम ने चमड़ा कारोबारी के समूह से संबंधित सभी कार्यालयों के दस्तावेज भी जांचे. सोमवार को पहुंचे टीम के अफसरों ने देर रात तक दस्तावेजों को जांचने के बाद मंगलवार सुबह कार्रवाई की गई. अफसरों ने निर्देश दिया कि स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन किया जाए. वहीं, इस पूरे मामले पर चमड़ा कारोबारी प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. स्टेट जीएसटी की टीम ने कानपुर, उन्नाव, आगरा समेत अन्य स्थानों पर कार्रवाई की है.

कुछ ही दिन पहले सबसे ज्यादा अवार्ड मिले थे:जिस चमड़ा कारोबारी के यहां स्टेट जीएसटी टीम के अफसरों ने छापा मारा, उसी कारोबारी के समूह को कुछ दिनों पहले उन्नाव में आयोजित काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट की ओर से अवार्ड फंक्शन कार्यक्रम में सबसे अधिक अवार्ड मिले थे. स्टेट जीएसटी टीम की ओर से छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कई अन्य चमड़ा कारोबारी एक दूसरे से फोन पर ही सारी जानकारी लेते रहे. अफसरों का कहना था, कि चमड़ा कारोबारी का सालाना टर्नओवर देखते हुए, कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं. उन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई.

पढ़ेंः कानपुर के चमड़ा कारोबारी इरशाद को ईडी ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details