कानपुर:प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के कानपुर लोकसभा चुनाव में हुई कम वोटिंग को लेकर समीझा बैठक की. इसके साथ ही अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रणनीतियां बनाई. उन्होंने संबधित अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनता को जागरुक करने के निर्देश दिए.
कानपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त पहुंचे कानपुर, कम वोटिंग को लेकर की समीक्षा बैठक - election in kanpur
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार मंगलवार को कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले में हुए कम मतदान को लेकर समीझा बैठक की.
जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार.
कम वोटिंग प्रतिशत पर जताई चिन्ता
- लोकसभा के चौथे चरण के मतदान मे कानपुर का वोटिंग प्रतिशत कम होने से प्रशासन की चिन्ताओं को कई गुना बढ़ा दिया है.
- इसके चलते आगामी वर्ष मे होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार कानपुर पहुंचे.
- सर्किट हाउस में प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों संग बैठक की.
'लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया लगभग कुछ दिनों मे समाप्त होने वाली है, अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने है, तैयारियों की रणनीतियां के साथ ही नगर पंचायत, नगर निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की अलग-अलग वोटर लिस्ट को एक सूची बनाने पर भी चर्चा हुई'.
- मनोज कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त