उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में खेली जा रही यूपी टी 20 लीग से दर्शक दूर, उम्मीदों पर फिरा पानी

कानपुर में खेली जा रही यूपी टी 20 लीग से दर्शक दूर हैं. आयोजकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. पेश है यह खास रिपोर्ट.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:23 AM IST

उम्मीद के मुताबिक टी 20 को नहीं मिले दर्शक.

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम को जब विश्व कप के मैच नहीं मिले तो क्रिकेट व खेलप्रेमियों के लिए लॉलीपॉप के तौर पर उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आईपीएल की तर्ज पर पहली बार अनूठा आयोजन टी-20 लीग कराने का फैसला किया. यूपीसीए के पदाधिकारियों की योजना थी कि इस आयोजन में अच्छी संख्या में दर्शक आएंगे और जो रोमांचक क्रिकेट होगा उसका लाभ नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्म तक पहुंचाने में सहायक होगा.

एक नजर.

30 अगस्त को शानदार ओपनिंग में अभिनेत्री अमिषा पटेल, अभिनेता टाइगर श्रॉफ, मीट ब्रदर्स व एंकर मनीष पॉल जैसे सितारों ने पहुंचकर संदेश दिया, कि निश्चित तौर पर यह एक अलग तरह का टूर्नामेंट होगा. मैच हुए तो आईपीएल की तरह हर अच्छे शॉट्स पर गानों की आवाज स्टेडियम में गूंजी, मगर, सबसे दुर्भाग्य की बात रही कि दर्शक स्टेडियम में नहीं आए. ऐसे में तमाम खेल संगठन के पदाधिकारियों का कहना है, कि यूपीसीए ने जिस यूपी टी-20 लीग के लिए करोड़ों रुपये फूंक दिए, उसे देखने वाले ही नहीं पहुंचे.



जब लीग की शुरुआत होनी थी, उससे एक दो दिनों पहले आयोजकों ने टिकट की दरें तय की थीं जो 100, 200 व 400 रुपये रखी गई थीं. हालांकि जब पहले दिन ही 30 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में आधा स्टेडियम भी नहीं भरा तो आयोजकों ने लीग को सफल बनाने के लिए टिकट और पास तक फ्री वितरित करवा दिए. इसके बावजूद शहर के लाखों क्रिकेट व खेलप्रेमियों को कहीं से भी यह लीग रास नहीं आई. हां, उप्र के छह अलग-अलग शहरों से आईपीएल की तर्ज पर करोड़ों रुपये खर्च करके जो टीमें खरीदी गईं, उन खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क की पिच पर अच्छा अभ्यास किया.

बारिश के चलते तीन मैचों पर फिरा पानी: आयोजकों की ओर से इस लीग में कुल 33 मैचों को कराने की योजना बनी मगर, शहर में अचानक बिगड़े मौसम और बारिश के चलते तीन मैचों पर पानी फिर गया. 16 सितंबर को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. कहा जा रहा, फाइनल मैच में एक बार फिर से कुछ सितारे व शासन के आला अफसर कानपुर आ सकते हैं.

इस बारे में यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि यूपी टी-20 लीग में भले ही जो मैच कराए गए हैं, उन्हें देखने के लिए दर्शक स्टेडियम न आए हों, पर हमें अच्छी संख्या में ऑनलाइन व्यूवर मिले. अन्य राज्यों में जो लीग हो रही हैं, उनसे हमारी लीग अधिक सफल रही. हमारा मकसद था कि उप्र के शहरों से खिलाड़ियों को हम राष्ट्रीय स्तर का मंच दिला सकें. सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंः UP T-20 league 2023: कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद पारी खेलकर नोएडा को दिलाई तीसरी जीत

ये भी पढे़ंः टी 20 लीग के पहले मैच में नोएडा सुपर किंग्स 16 रनों से जीता मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details