उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी का मुद्दा सपा विधानसभा में उठाएगी

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजे जाने के बाद अब सपा ने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाने की तैयारी कर ली है. विधायक मो. हसन रूमी ने कहा की सभी सपा प्रतिनिधि इरफान के पक्ष में अपनी बात विधानसभा में रखेंगे.

विधायक इरफान सोलंकी
विधायक इरफान सोलंकी

By

Published : Dec 4, 2022, 7:26 PM IST

कानपुर:समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को जेल भेजे जाने के बाद अब सपा ने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाने की तैयारी कर ली है. कानपुर की कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक मो. हसन रूमी ने कहा कि विधायक सोलंकी के साथ हुए मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करा दिया गया है.

इस मामले में विधायक रूमी ने कहा कि सदन में पुरजोर तरीके से सपा के सभी प्रतिनिधि इरफान के पक्ष में अपनी बात रखेंगे. साथ अगर सुनवाई नहीं हुई तो सत्र का बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर संसद तक उतरना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे.

विधायक मो. हसन रूमी
वहीं, एक पत्र के माध्यम से इरफान सोलंकी ने विधानसभा सत्र में सम्मलित होने की इच्छा भी बताई है. जिसपर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र भी लिखा गया है. विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई को पुलिस ने बीते शुक्रवार को जेल भेजा है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details