कानपुर: जनपद की सीसामऊ विधानसा सीट से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने आखिरकार कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया है. इस दौरान विधायक हसन रूमी, अमिताभ बाजपेई और पत्नी भी मौजूद रही. कयास लगाए जा रहे हैं, विधायक ने सरेंडर कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए किया है. समर्पण के बाद पुलिस ने सोलंकी और उसके भाई का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. इस पर जिला न्ययालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भेज दिया.
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर
11:42 December 02
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी ने कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया है.
दरअसल, विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला ने उसके मकान पर जबरन कब्जा करने और घर जलाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. हालांकि तभी से विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई थी, जो कि अलग-अलग जगहों पर दबिशें दे रही थी.
वहीं, विधायक ने न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी याचिका दाखिल की थी, जिसपर 5 दिसंबर को सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले ही शुक्रवार को इरफान पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड के पास सरेंडर करने पहुंच गए हैं. इरफान पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर हवाई यात्रा करने का भी आरोप लगा है, जिसके लिए पुलिस और धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सकती है. हालांकि पुलिस की तरफ से न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका को देखते हुए केस डायरी पेश की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-अजय मिश्रा की कंपनी के कारनामों के बाद जागा एलयू प्रशासन, लगाएगा अपना सर्वर