उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर से महराजगंज जेल भेजा गया - सपा विधायक इरफान सोलंकी

कानपुर जिला कारागार में बंद सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पत्र मंगलवार को कानपुर जेल प्रशासन को भेजा गया था.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Dec 21, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 12:07 PM IST

इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज जेल भेजा गया

कानपुर:जिला कारागार में बंद सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल भेज दिया गया है. विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय का पत्र मंगलवार को जेल प्रशासन को भेजा गया था. इसके बाद बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ सपा विधायक को महराजगंज जेल के लिए रवाना किया गया. बता दें कि सपा विधायक पर आगजनी और प्लाट पर कब्जा सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं.

बुधवार सुबह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की मौजूदगी में सपा विधायक को महराजगंज जेल की ओर रवाना किया गया. जेल से बाहर आते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी का चेहरा उतरा हुआ था. वह परेशान से दिख रहे थे. वहीं, जब पत्रकारों से उनसे बात करने की कोशिश की, तो सपा विधायक ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप पुलिस जीप में बैठकर पुलिस वाहनों के काफिले संग निकल गए. हालांकि, जाते-जाते उन्होंने पुलिस जीप के अंदर से हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और यह अहसास कराया कि वह न तो अपनी लड़ाई में अकेले हैं और न परेशान हैं.

पत्नी व मां के चेहरे पर छाई मायूसी, आंखों में थे आंसू: जैसे ही सपा विधायक इरफान सोलंकी जेल से बाहर आए, तो उनकी पत्नी नसीम सोलंकी व मां खुर्शीदा बेगम के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी और आंखों में आंसू भरे थे. उन्होंने इरफान से मिलने की कोशिश की मगर बहुत अधिक संख्या में पुलिस फोर्स होने के चलते वह नहीं मिल सकीं. वहीं, इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शासन से जो निर्देश मिले थे, उनके मुताबिक नियमानुसार सपा विधायक को महराजगंज जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-सोनभद्र में इंजन समेत मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरीं, रूट बाधित

Last Updated : Dec 21, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details