उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्रदूषण से बेहाल महानगर में सपा विधायक ने बांटे बच्चों को मास्क

देश के कई शहरों में प्रदूषित हवा से लोगों का सांस लेना दूभर है. वहीं यूपी के कानपुर में दिवाली के बाद आबो-हवा में जहर घुलना शुरू हो गया. लिहाजा बुजुर्गों और छोटे बच्चों को खासा परेशानी हो रही है. इसी के चलते शहर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने स्कूली बच्चों को मास्क वितरित किए.

प्रदूषित हवा से बचाने के लिए विधायक ने बांटे बच्चों को मास्क.

By

Published : Nov 5, 2019, 11:41 PM IST

कानपुर: शहर में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से आब-ओ-हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. लिहाजा जहरीली हवा से बचाने के लिए कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पहल करते हुए स्कूली बच्चों को मास्क वितरित किए. उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जहरीली हवा से बचने के लिए जिस समय घर के बाहर निकले उस समय मास्क जरूर पहनें.

प्रदूषित हवा से बचाने के लिए विधायक ने बांटे बच्चों को मास्क.

कूड़ा जलाकर नगर निगम ने घोला हवा में जहर
महानगर में नगर निगम की लापरवाही के चलते प्रदूषण का स्तर खतरनाक हालात पैदा कर रहा है. हद तो तब है जब नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने के बजाय उसमें आग लगा रहे हैं, जिसकी वजह से हवा जहरीली हो रही है. सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों और छोटे बच्चों को हो रही है.

प्रदूषित हवा से बचाने के लिए विधायक ने बांटे बच्चों को मास्क
प्रदूषित हवा से बचाने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने एक प्राइवेट स्कूल में बच्चो को मास्क बांटकर एक पहल की शुरुआत की है. विधायक का कहना है कि अभी स्कूली बच्चों को मास्क बांटकर इसकी शुरुआत की गई है. बुधवार से शहर के सभी चौराहों पर लोगों को मास्क बांटे जाएंगे.

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था कि इस समय हवा काफी प्रदूषित है, इसलिए स्कूलों कुछ दिन के लिए बंद कर दिया जाए, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. एक बार फिर से जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा.
-इरफान सोलंकी, सपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details