कानपुर: शहर में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से आब-ओ-हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. लिहाजा जहरीली हवा से बचाने के लिए कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पहल करते हुए स्कूली बच्चों को मास्क वितरित किए. उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जहरीली हवा से बचने के लिए जिस समय घर के बाहर निकले उस समय मास्क जरूर पहनें.
कूड़ा जलाकर नगर निगम ने घोला हवा में जहर
महानगर में नगर निगम की लापरवाही के चलते प्रदूषण का स्तर खतरनाक हालात पैदा कर रहा है. हद तो तब है जब नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने के बजाय उसमें आग लगा रहे हैं, जिसकी वजह से हवा जहरीली हो रही है. सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों और छोटे बच्चों को हो रही है.