कानपुर:सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जनपद में अपहरण हुए युवक संजीत यादव के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. नरेश उत्तम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव इस मामले पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही प्रशासन से युवक को अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद करने की अपील की.
कानपुर: 26 दिन बाद भी अपहृत युवक का पता नहीं, पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता नरेश उत्तम - kanpur kidnapping case
यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कानपुर में अपहरण हुए युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन से युवक को अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद करने की अपील की.
क्या है पूरा मामला
जिले के बर्रा थाने क्षेत्र में हुए अपहरण मामले में 26 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. दरअसल, बर्रा थाना पुलिस को गच्चा देकर शातिर अपहरणकर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और युवक को भी नहीं छोड़ा. 22 जून को पैथोलॉजी में कार्यरत संजीत यादव का घर आते समय अपराह्न हो गया था. इसके बाद संजीत को छोड़ने के लिए परिजनों को फिरौती की रकम के साथ कानपुर के गुजैनी फ्लाईओवर के ऊपर बुलाया था. परिजन जब फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो पुलिस भी उनके पीछे-पीछे अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए लगी थी. अपहरणकर्ता के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरे बैग को फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया और वह पैसे लेकर फरार हो गए और पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी.