उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता हत्याकांड : अखिलेश यादव ने फोन पर परिजनों को दी सांत्वना

कानपुर में शुक्रवार देर रात को सपा नेता हर्ष यादव की हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने हर्ष यादव के परिजनों से रविवार को फोन पर बात की और सांत्वना दी. उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिया.

अखिलेश यादव ने फोन पर परिजनों को दी सांत्वना.
अखिलेश यादव ने फोन पर परिजनों को दी सांत्वना.

By

Published : Oct 3, 2021, 6:55 PM IST

कानपुर :सपा के युवा नेता हर्ष यादव की बीच बाजार हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपी सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हर्ष के परिजनों से फोन पर बात की. अखिलेश ने परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.

बर्रा, दामोदरनगर निवासी महेंद्र वीर प्रताप सिंह का इकलौता बेटा हर्ष यादव (20 वर्ष) विधि का छात्र था. हर्ष यादव सपा की युवजन सभा के कानपुर देहात उपाध्यक्ष थे. शुक्रवार देर रात भरे बाजार में सपा नेता शिवेंद्र यादव ने अपनी ही पार्टी के सपा नेता हर्ष यादव को नशेबाजी के दौरान गोली मार दी थी. आरोपी सपा का झंडा लगी सफारी कार से फरार हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.

अखिलेश यादव ने फोन पर परिजनों को दी सांत्वना.

इलाके में तनाव देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. वहीं, स्थानीय लोग हर्ष यादव को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रातभर आरोपी शिवेंद्र यादव की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश देती रही. इस दौरान शिवेंद्र यादव की पत्नी को पुलिस ने उठा लिया. शनिवार सुबह आरोपी शिवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में हत्यारोपी शिवेंद्र ने पुलिस को बताया था कि गाली देने के विरोध में उसने हर्ष की जान ली थी. उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फोन पर हर्ष के यादव के परिजनों को दी सांत्वना.

यह भी पढ़ेंः कानपुर में समाजवादी पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या, बीच बाजार में बरसाईं गोलियां

रविवार को गोविंद नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव ने अपने फोन से हर्ष के परिवार की बात अखिलेश यादव से कराई. सपा के मुखिया ने हर्ष की हत्या को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह और पार्टी परिवार के साथ है. उन्होंने पीड़ित परिवार को लोगों को सांत्वना भी दी. उन्होंने हर्ष के घर आने की बात भी स्वाकारी और परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details