उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गठबंधन ने प्रदेश में 60 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए किया हवन

जिले में सपा-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने 23 मई को होने वाली मतगणना में प्रदेश में 60 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए हवन-पूजन किया. इस दौरान भारी संख्या में सपा-बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गठबंधन ने प्रदेश में 60 से ज्यादा सीट जीतने के लिए किया हवन

By

Published : May 22, 2019, 9:11 PM IST

कानपुर: यूपी में इस बार सपा-बसपा और रालोद गठबंधन प्रदेश में 60 सीटें जीतने का दावा कर रहा है. इसको लेकर बुधवार को समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर सिंह गिल ने समर्थकों के साथ रामदेवी के एक गेस्ट हॉउस में गठबंधन की 60 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए हवन-पूजन किया.

गठबंधन ने प्रदेश में 60 से ज्यादा सीट जीतने के लिए किया हवन

2019 का लोकसभा चुनाव देश और प्रदेश हित के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. जनता के हित को देखते हुए अखिलेश यादव ,मायावती और अजित सिंह ने गठबंधन किया. जिस तरह से भाजपा के लोग कट्टरपंथी विचारधारा से लोगों का माहौल खराब कर रहे है. प्रदेश और देश में खुशहाली लाने के लिए गठबंधन का गठन किया गया. हवन करने का हमारा उद्देश्य है कि हमारे गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलें.

-फतेह बहादुर गिल, राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी युवजन सभा


हमारा गठबंधन 55 से 60 सीटें लाएगा, जिससे देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. भाजपा को हराने के लिए 23 मई को चुनाव परिणाम आ रहा है, उसके लिए यह हवन कराया गया है.

-विजय यादव, सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details