उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा - बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के रविदासपुरम इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद में एक पुत्र ने पिता की हंसिया मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
बेटे ने पिता को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट.

By

Published : Dec 23, 2019, 5:14 PM IST

कानपुर: शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के रविदासपुरम इलाके में दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां राजेश नामक व्यक्ति, पत्नी गीता और तीन बच्चों के साथ पर रहता था. राजेश नशे की हालत में अपने परिवार से हर दिन मारपीट करता रहता था.

बेटे ने पिता को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट.

राजेश रविवार शाम को भी नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और पत्नी के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते पति-पत्नी के बीच मारपीट होने लगी. बेटे आकाश ने पिता को मारपीट करने से मना किया. इस पर राजेश पुत्र आकाश से ही भिड़ गया. उसी दौरान आकाश ने बगल में रखी धारदार हसिया से पिता पर हमला कर दिया. राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें:-अखिलेश का सवाल, 'प्रधान जी वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details