उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू की तीन छात्राएं Gandhi Fellowship के लिए चयनित, पैसे के साथ ये सुविधाएं भी मिलेंगी - छात्रा श्रद्धा कृष्णा

कानपुर विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन गांधी फेलोशिप के लिए हुआ है. विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग से छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने तीनों छात्राओं को बधाई दी.

Gandhi Fellowship
Gandhi Fellowship

By

Published : Jun 16, 2023, 6:36 PM IST


कानपुर: देश की सबसे अहम फेलोशिप में गांधी फेलोशिप का नाम शामिल है. इस फेलोशिप के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की 3 छात्राओं का चयन किया गया है. इस फेलोशिप का लाभ छात्राओं को 2 साल तक मिलेगा. विश्वविद्यालय की 3 छात्राओं की सफलता पर कुलपति प्रो. विनय पाठक ने उन्हें बधाई दी.

गांधी फेलोशिप में तीन छात्राएं चयनितःकानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा विश्वकर्मा, अनामिका पोरवाल और श्रद्धा कृष्णा का चयन गांधी फेलोशिप के लिए हुआ है. तीनों ही छात्राएं विवि के समाज कार्य विभाग से पढ़ाई कर रही हैं. इस फेलोशिप के तहत छात्राओं को 2 साल तक हर माह 24 हजार 500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा छात्राओं को ट्रैवलिंग व हाउसिंग की सुविधा भी दी जाएगी. इस फलोशिप के दौरान छात्राओं को सामाजिक परिवर्तनों की समस्याओं में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कवायद करनी होगी.


इंटेंसिव व रेजिडेंशियल प्रोग्राम है गांधी फेलोशिप: समाज कार्य विभाग के निदेशक डॉ.संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गांधी फेलोशिप परिवर्तनकारी नेतृत्व में एक इंटेंसिव, एक्सपेरिएंटल और दो साल का रेजिडेंशियल प्रोग्राम है. जो प्रतिभाशाली युवाओं को आधुनिक समय में कुछ आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स सीखने में मदद करता है. फेलोशिप का मुख्य उद्देश्य हर प्रतिभागी के भविष्य को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि फेलोशिप पाठ्यक्रम को इस तरह बनाया गया है, जिसमें एक फेलो बहुत से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मददगार साबित हों.


पहले आओ- पहले पाओ प्रवेश: समाज कार्य विभाग के निदेशक डॉ.संदीप सिंह ने बताया कि विवि के समाज कार्य विभाग में अभी जो सीटें बची हुई हैं. उन सीटों पर छात्र-छात्राएं पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं. छात्रों को प्रवेश के लिए विवि की वेबसाइट से अधिक जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा के अंकपत्रों में हुई गलती सुधारने के लिए जुबली इंटर कॉलेज में लगेगा कैंप, जानिए प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details