उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद, 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार शाम बच्चे के साइकिल से टकराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में दो पक्षों के लगभग 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

विवाद में 6 लोग घायल.
विवाद में 6 लोग घायल.

By

Published : May 3, 2020, 1:39 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी कला की कंजड़ बस्ती में शनिवार शाम बच्चे के साइकिल से टकराने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों के लगभग 6 लोग घायल हो गए. इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

शनिवार शाम पनकी कला की कंजड़ बस्ती में रहने वाला किशोर साइकिल से आटा लेकर घर जा रहा था. अभी वह बस्ती रोड के पास पहुंचा था, तभी पांच साल का बच्चा उसकी साइकिल से टकरा गया. इसको लेकर बच्चे के परिजनों ने किशोर को डांट दिया. किशोर ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के कई लोग आमने-सामने आ गए.

दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मरपीट और पथराव शुरू हो गया. इसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. विवाद के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. वहीं कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पनकी एसओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अभी दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कानपुर: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details