उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच के लिए SIT पहुंची विकास दुबे के गांव - विकास दुबे एनकाउंटर अपडेट

कानपुर मुठभेड़ मामले में जांच के लिए एसआईटी विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची है. अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता वाली एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

जांच के लिए SIT पहुंची विकास दुबे के गांव
जांच के लिए SIT पहुंची विकास दुबे के गांव

By

Published : Jul 12, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 2:23 PM IST

कानपुर: कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में एसआईटी की टीम बिकरू गांव पहुंची. बता दें कि 2 जुलाई को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरु गांव में 8 पुलिस कर्मियों की दबिश के दौरान कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके पांच साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.

जांच के लिए SIT पहुंची विकास दुबे के गांव

इस मामले की जांच करने के लिए प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम रविवार विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची. एसआईटी टीम के साथ कानपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी और एडीजी भी मौजूद रहे. टीम ने विकास दुबे के टूटे हुए घर का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां विकास दुबे के दो साथी मार गिराए गए थे.

इन प्रमुख मुद्दों पर जांच करेगी एसआईटी

  • विकास दुबे पर जो भी मामले चल रहे हैं, उनमें अब तक क्या कार्रवाई हुई ?
  • विकास के खिलाफ कितनी शिकायतें आईं ?
  • क्या चौबेपुर थाना अध्यक्ष और जिले के अन्य अधिकारियों ने उनकी जांच की ?
  • विकास और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनएसए के तहत क्या कार्रवाई की गई ?
  • कार्रवाई करने में की गई लापरवाही की भी जांच की जाएगी.
  • विकास और उसके साथियों के पिछले एक साल में कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) की जांच करना.
  • विकास के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के सबूत मिलने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करना.
  • घटना के दिन पुलिस को आरोपियों के पास हथियारों की जानकारी कैसे नहीं मिली. इसमें हुई लापरवाही की जांच करना, थाने को भी इसकी जानकारी नहीं थी, इसकी भी जांच करना.
  • अपराधी होने के बावजूद भी विकास और उसके साथियों को हथियारों के लाइसेंस किसने और कैसे दिए ?
Last Updated : Jul 12, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details