कानपुर: जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur police station area) में मामूली कहासुनी में पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, मामला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव (Rasulpur village of police station area) का है, जहां किडनैपिंग के मामले में जेल से रिहा होकर आए सुनील सिंह पर उसके पड़ोसी गुड्डू सिंह ने झगड़े के बाद अवैध असलहे से फायर कर दिया. इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल सुनील को तत्काल पहले बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे हैलट भेज दिया गया.