उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण के मामले में जेल से छूटकर आए अपराधी को मारी गोली, हालत गंभीर - Shot in Rasulpur village of police station area

कानपुर में दो पक्षों के विवाद में चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल युवक अपहरण के मामले में जेल से छूटकर आया था.

etv bharat
अपराधी को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Sep 22, 2022, 6:30 PM IST

कानपुर: जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur police station area) में मामूली कहासुनी में पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक, मामला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव (Rasulpur village of police station area) का है, जहां किडनैपिंग के मामले में जेल से रिहा होकर आए सुनील सिंह पर उसके पड़ोसी गुड्डू सिंह ने झगड़े के बाद अवैध असलहे से फायर कर दिया. इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल सुनील को तत्काल पहले बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे हैलट भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- अधिवक्ताओं ने केडीए वीसी से की ये मांग

एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति सुनील सिंह कन्नौज में एक अपहरण के मामले को लेकर जेल में सजा काट रहा था, जहां 15 अगस्त को वह जेल से रिहा हुआ था. जेल से रिहा होने के बाद में बिल्हौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अपने भाइयों के पास रह रहा था, जहां पड़ोस में रहने वाले गुड्डू सिंह से मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इस दौरान गुड्डू सिंह ने अवैध असलहे से सुनील सिंह पर फायर कर दिया, जिसके बाद सुनील को उपचार के लिए हैलट में भर्ती करा दिया गया जबकि गुड्डू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details