उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मगलिंग कर कर्नाटक से आगरा जा रही करोड़ों की चांदी जब्त - kanpur update news

दिवाली के नजदीक आते ही बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में स्मगलिंग होने लगती है, जिसको देखते हुए एसजीएसटी और कई अन्य विभाग सतर्क हो गए हैं. इसी के चलते एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल विभाग की दो टीमों ने करोड़ों रुपये की चांदी पकड़ी है.

एसजीएसटी के जॉइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा
एसजीएसटी के जॉइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा

By

Published : Oct 30, 2021, 1:07 PM IST

कानपुर:दिवाली के नजदीक आते ही बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में स्मगलिंग होने लगती है, जिसको देखते हुए एसजीएसटी और कई अन्य विभाग सतर्क हो गए हैं. इसी के चलते एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल विभाग की दो टीमों ने करोड़ों रुपये की चांदी पकड़ी है. आपको बता दें कि चांदी कानपुर के देहात स्थित बारा जोड़ टोल प्लाजा से बरामद की गई है. वहीं, बरामद की गई चांदी की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.

त्योहारों के नजदीक आते ही स्मगलर स्मगलिंग करना चालू कर देते हैं. इस बार भी दीपावली से पहले एक बड़ी खेप की स्मगलिंग की जा रही थी. लेकिन विभाग की अलर्टनेस से यह पकड़ ली गई. स्मगलिंग के लिए कर्नाटक से आगरा जा रही चांदी को एसजीएसटी की टीम ने कानपुर देहात क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बारा जोड़ टोल प्लाजा पर पकड़ लिया.

करोड़ों की चांदी जब्त

इसे भी पढ़ें - UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग

वहीं, करीब 3.5 कुंतल चांदी के बरामदगी की जानाकरी सामने आई है. बताया गया कि डीसीएम से माल को आगरा ले जाया जा रहा था. साथ ही इस गाड़ी से माल को ले जाया जा रहा था, उस पर भ्रष्टाचार निवारण संघ लिखा हुआ था. हालांकि, जांच के दौरान गाड़ी से करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत की 3.5 कुंतल चांदी बरामद की गई है.

करोड़ों की चांदी जब्त

वहीं, त्योहार से पहले इतनी बड़ी मात्रा में स्मगलिंग की चांदी पकड़े जाने से स्मगलरों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए हैं. एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि त्यौहार के नजदीक आते ही स्मगलिंग की घटनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में हमारी सचल विभाग की टीम लगी हुई थी और उसको सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में चांदी लाई जा रही है. इसके बाद कानपुर के बारा जोड़ टोल पर स्मगलिंग की चांदी को जब्त कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details