कानपुर:दिवाली के नजदीक आते ही बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में स्मगलिंग होने लगती है, जिसको देखते हुए एसजीएसटी और कई अन्य विभाग सतर्क हो गए हैं. इसी के चलते एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल विभाग की दो टीमों ने करोड़ों रुपये की चांदी पकड़ी है. आपको बता दें कि चांदी कानपुर के देहात स्थित बारा जोड़ टोल प्लाजा से बरामद की गई है. वहीं, बरामद की गई चांदी की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
त्योहारों के नजदीक आते ही स्मगलर स्मगलिंग करना चालू कर देते हैं. इस बार भी दीपावली से पहले एक बड़ी खेप की स्मगलिंग की जा रही थी. लेकिन विभाग की अलर्टनेस से यह पकड़ ली गई. स्मगलिंग के लिए कर्नाटक से आगरा जा रही चांदी को एसजीएसटी की टीम ने कानपुर देहात क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बारा जोड़ टोल प्लाजा पर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें - UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग