उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 7 गिरफ्तार - कानपुर में सात गिरफ्तार

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

IPL में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़
IPL में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Oct 8, 2020, 9:10 PM IST

कानपुर: जिले में पुलिस के एक्शन के बावजूद भी सट्टेबाजी का अवैध कारोबार लगातार जारी है. गुरुवार को एक बार फिर बड़े सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने धर पकड़ अभियान चलाया, जिसमें एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 35 लाख रुपये की नगदी,विभिन्न देशों की करेंसी, 18 मोबाइल फोन ,एक लैपटाप और सट्टे के बही खाते का लेखाजोखा दर्ज चार रजिस्टर भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सटोरियों के नाम अशोक गुप्ता,अशोक शिवकानी, अभिषेक गुप्ता ,मोहनजीत सिंह,परमिन्दर सिंह, सौरभ गुप्ता, नसीम अहमद बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो पूर्व में भी सट्टा खिलवाने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस गैंग से जुड़े सभी लोगों की तलाश जारी है.इतना ही नहीं इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details