उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी - दो युवकों की लाश

रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों मे एक की पहचान हुई है. परिजनों ने हत्या का की आशंका व्यक्त की है.

etvbharat
दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी

By

Published : Oct 18, 2020, 7:47 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित झांसी रेलवे लाइन में एक साथ दो युवकों के शव मिले हैं. खबर फैलते ही इलाकें में हड़कम्प मच गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रथम दृष्टया हत्या किए जाने की आशंका जताई गई. दोनों युवकों के शव रेलवे ट्रैक के पास मिले हैं.

रेलवे ट्रैक के पास मिले शवों में एक की शिनाख्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस वालों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना पहुँचाने का काम किया. युवक की शिनाख्त होते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुँचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. रेलवे पटरी पर बेटे की लाश को देख बर्रा 7 के निवासी राम किशन गुप्ता ने बताया कि वह दादा नगर ढाल पर सब्जी का ठेला लगाते हैं. बीते दिन शनिवार को पत्नी माया देवी और बेटा विकास साथ में दुकान लगवाई थी, लेकिन शाम 7:00 बजे 16 वर्षीय किशोर विकास अचानक दुकान से बिना बताए कहीं चला गया. जिसे कल से बराबर तलाश की जा रही थी. पिता ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दूसरे मृतक की शिनाख्त के लिए आस-पास के थानों में इसकी सूचना पहुँचा दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि दोंनो शव रेलवे लाइन में पांच सौ मीटर पर पड़े मिले. पुलिस के आलाधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details