उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब पानी में हलचल कर पैदा होगी बिजली, वैज्ञानिकों ने किया शोध

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बिजली उत्पन्न करने की एक नई विधि की खोज की है. इस विधि के तहत पानी में मामूली सी हलचल पैदा कर बिजली उत्पन्न की जा सकती है.

By

Published : Jun 26, 2019, 2:57 PM IST

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया शोध.

कानपुर:आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में अलग से शोध करके मात्र 0.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हलचल कर विद्युत पैदा कर सबको हैरत में डाल दिया है. ऐसा शोध पूरे विश्व में एकमात्र रिसर्च है, जिसमें पानी के इतने कम बहाव पर बिजली पैदा की गई है. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा है कि न सिर्फ कम बहाव में ज्यादा पावर पैदा होगी, बल्कि प्रदूषण का दंश झेल रही नदियों को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया शोध.

IIT कानपुर के प्रोफेसर बिशाख भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से कहा

  • कुछ महीने की रिसर्च के बाद पानी में सिर्फ हलचल से बिजली पैदा करके की इस तकनीक को खोजा गया है.
  • इसके लिए स्मार्ट मैटेरियल स्ट्रक्चर एंड सिस्टम्स को लैब में इस शोध के लिए बतौर प्रोजेक्ट बनाया था.
  • इस प्रोजेक्ट के लिए एक एक्यूरियम में पानी भरा गया. पानी के बहाव को महज 0.5 किलोमीटर/प्रतिघंटा की रफ्तार दी गई.
  • इस पानी में एक विशेष तरह की डिवाइस को लगाकर मैकेनिकल एनर्जी उत्पन्न की गई.
  • इसके बाद उसमें वर्टेक्स इंड्यूस्ड वाइब्रेशन तकनीक का प्रयोग कर मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल दिया गया.
  • इतने कम बहाव में बिजली पैदा करने वाले इस प्रयोग में टीम ने पानी में हलचल मात्र से 230 मिलीवोल्ट की दर से विद्युत को उत्पन्न किया.
  • एक ऐसा सेंसर भी बनाया गया है, जो नदी के अंदर 24 घंटे रहकर पानी की हलचल समेत सभी जानकारियों का डाटा उपलब्ध कराता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details