उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशाग्र हत्याकांड: दूरियां भूल विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने परिजनों को बंधाया ढांढस, कहा-सख्त कार्रवाई होगी

कानपुर में साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे की हत्या (manish kanodia son murdered) के बाद भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कारोबारी के घर पहुंचे. महापौर प्रमिला पांडेय ने भी परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है.

Etv Bharat
भाजपा नेता कारोबारी मनीष कानोडिया के घर पर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:34 PM IST

परिजनों का ढांढस बंधाते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल

कानपुर:जब-जब शहर के विकास कार्यों की बात सामने आती है तो पिछले काफी समय से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के बीच दूरी और एक दूसरे का विरोध दिखता है. लेकिन, साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की मौत के बाद दोनों नेता बुधवार की दोपहर अपने-अपने समर्थकों और भाजपा के अन्य बड़े नेताओं संग एक साथ ढांढस बंधाने पहुंचे.


परिजनों के सामने जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद सत्यदेव पचौरी पहुंचे तो परिजनों ने एक सुर में हत्यारों को फांसी दी जाने की मांग की. इसके बाद भाजपा नेताओं ने परिजनों को समझाते हुए कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हों. हमारी पूरी कोशिश होगी कि सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. परिजनों ने भाजपा के नेताओं से कहा कि इस मामले की प्रक्रिया फास्टट्रैक कोर्ट में कराई जाए. सभी नेताओं ने परिजनों को आश्वस्त किया कि अब उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, विनोद गुप्ता, श्रीकृष्ण दीक्षित समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े-Kanpur Kushagra Murder Case : लाडले का शव देख बेहोश हो गई मां, बोली- बेटा ट्यूशन गया है, लौट आएगा


महापौर बोलीं हरसंभव मदद करेंगी: पीड़ित परिवार से जहां भाजपा नेताओं ने एक साथ मुलाकात की थी. वहीं महापौर प्रमिला पांडेय भी साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया से मिलने पहुंची. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, साड़ी कारोबारी के परिजनों की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर रायपुरवा थाना की फोर्स तैनात रही. कारोबारी के घर पर आने वाले लोगों ने गार्ड राजेश की सक्रियता को सराहा.

यह भी पढ़े-Kanpur Kushagra Murder Case: व्यापारियों आरोपियों को फांसी देने की मांग की, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details