कानपुर:जब-जब शहर के विकास कार्यों की बात सामने आती है तो पिछले काफी समय से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के बीच दूरी और एक दूसरे का विरोध दिखता है. लेकिन, साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की मौत के बाद दोनों नेता बुधवार की दोपहर अपने-अपने समर्थकों और भाजपा के अन्य बड़े नेताओं संग एक साथ ढांढस बंधाने पहुंचे.
परिजनों के सामने जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद सत्यदेव पचौरी पहुंचे तो परिजनों ने एक सुर में हत्यारों को फांसी दी जाने की मांग की. इसके बाद भाजपा नेताओं ने परिजनों को समझाते हुए कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हों. हमारी पूरी कोशिश होगी कि सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. परिजनों ने भाजपा के नेताओं से कहा कि इस मामले की प्रक्रिया फास्टट्रैक कोर्ट में कराई जाए. सभी नेताओं ने परिजनों को आश्वस्त किया कि अब उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, विनोद गुप्ता, श्रीकृष्ण दीक्षित समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे.