उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संजीत हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों को फिर रिमांड पर लेगी पुलिस

यूपी के कानपुर में पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण व हत्या मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर मृतक संजीत का बैग मोबाइल, फोन आदि बरामद करने की कोशिश की जाएगी.

sanjit murder case
संजीत हत्याकांड में गिरफ्तार .

By

Published : Jul 27, 2020, 11:21 AM IST

कानपुर:जनपद कानपुर में हुए संजीत यादव अपरहण व हत्याकांड में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस अब तक न तो संजीत के शव को बरामद कर पाई है और न ही उसके फोन और पर्स ही खोज पाई है, जबकि मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संजीत के 4 अपहरणकर्ताओं को पिछले दिन गिरफ्तार कर लिया था.

कानपुर में पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव के अपहरण व हत्या मामले में पुलिस चारों अपहरणकर्ताओं को अब रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं से दोबारा पूछताछ कर संजीत का बैग, मोबाइल फोन, फिरौती वाले बैग और रकम को बरामद करने की कोशिश की जाएगी. वहीं फरार आरोपी सिम्मी की तलाश के लिए पुलिस की टीम जनपद आगरा और नोएडा में दबिश दे रही है.

पुलिस अब तक केवल संजीत की बाइक ही बरामद कर सकी है, जबकि अस्पताल से निकलते संजीत के पास बैग भी था, जिसमें उसका टिफिन, चार्जर और कुछ जरुरी दस्तावेज व मरीजों के सैंपल थे. संजीत के पास उसका मोबाइल फोन भी था जो अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. घटना को लेकर गोविंद नगर सीओ विकास पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन लोगों ने संजीत का शव पांडव नदी में, बैग व मोबाइल शास्त्री नगर के नाले में फेंका था, जो अभी तक बरामद नहीं हो सका है.

जिस बैग में फिरौती की रकम भरकर गुजैनी पुल से फेंकने की बात कही वह भी बरामद नहीं हुआ है. सीओ ने बताया कि इसी संबंध में आरोपियों से कुछ और सवालों के भी जवाब पूछे जाने हैं. इसलिए चारों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की कोशिश की जा रही है. वहीं गोविंद नगर सीओ विकास पांडे का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को अगले दिन रिमांड मिलने की उम्मीद है. फरार आरोपित सिम्मी जेल भेजे गए नीलू का साथी है. जो वारदात में शामिल था. उसकी तलाश में टीम दबिश दे रही है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details