कानपुर: इंजन खराब होने के चलते संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे कानपुर सेंट्रल पर खड़ी रही, जिससे गर्मी में यात्रियों का बुरा हाल हो गया. बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
कानपुर: इंजन खराब होने से स्टेशन पर खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन खराब
दिल्ली से रांची जाने वाली झारखण्ड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन कानपुर सेंट्र्ल पर खराब हो गया. इससे ट्रेन एक घंटे प्लेटफार्म पर खड़ी रही. भीषण गर्मी के चलते सेंट्रल पर यात्रियों का बुरा हाल हो गया.
कानपुर सेंट्रल पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस.
किस वजह से खराब हुआ ट्रेन का इंजन
- दिल्ली से रांची जाने वाली झारखण्ड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन कानपुर सेंट्र्ल पर खराब हो गया, जिससे ट्रेन एक घंटा प्लेटफार्म पर खड़ी रही.
- ट्रेन जब सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना हुई तो आगे जाकर इंजन के लोको ने काम करना बंद कर दिया.
- इसी वजह से ब्रेक ने भी काम करना बंद कर दिया.
- ड्राइवर ने आउटर पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और सेंट्रल स्टेशन पर इसकी जानकारी भेजी.
- ड्राइवर की सूचना पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाया गया.
- इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने जांच में पाया कि इंजन का लोको खराब हो गया था, जिसकी वजह से ब्रेक नहीं लग रही थी.
- करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
- इस दौरान गर्मी के चलते यात्रियों का बुरा हाल हो गया.