कानपुर :Kanpur Metro :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो का शुभारंभ कर दिया. बुधवार से आम जनता के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो गई है. लेकिन मेट्रो को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेट्रो स्टेशन में घुसकर जमकर नारेबाजी की. सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मेट्रो स्टेशन में घुस गए और जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, कानपुर मेट्रो का जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था, तब से ही लगातार समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मेट्रो को लेकर खींचातानी चल रही है. समाजवादी पार्टी एक ओर इसे अपनी योजना बता रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसको अपने विकास कार्यों में जोड़ रही है. इसको लेकर कई बार समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन भी किया है.
शिलान्यास और लोकार्पण दोनों दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेट्रो को लेकर कहा कि मेट्रो समाजवादी पार्टी की योजना थी. आज एक बार फिर उसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम अपने समर्थकों के साथ मेट्रो स्टेशन में घुस गए और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो योजना समाजवादी पार्टी की है.