उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों ने मोदी और योगी का फूंका पुतला, गाड़ियों में की तोड़फोड़ - नौबस्ता सब्जी मंडी के पास पत्थरबाजी

कानपुर में समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेजाबी की.

सपाइयों ने किया हंगामा.
सपाइयों ने किया हंगामा.

By

Published : Dec 28, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:43 PM IST

कानपुरःसमाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी. सपाइयों ने नौबस्ता सब्जी मंडी के पास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन के साथ ही भाजपा नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जिन गाड़ियों को निशाना बनाया गया, उन पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था. सपाई नारेबाजी करते हुए रोड पर आगे बढ़ रहे थे.

सपाइयों ने किया हंगामा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जहां कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया, वहीं निराला नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी सड़क से ही दिल्ली रवाना हुए. इसी दौरान समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का विरोध किया. कार्यक्रम स्थल से पहले काले गुब्बारे लेकर निकले. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दौड़ाया तो काले गुब्बारे हवा में उड़ा दिए. प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया गया. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सचान के ने काले गुब्बारे उड़ाए गए थे. इस दौरान उन्होंने योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. विकास और रोजगार के नाम पर भी विरोध किया. साथ ही मंत्री टेनी के बर्खास्तगी की भी मांग की.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बयान जारी करते हुए बताया कि नौबस्ता स्थित एक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो हरकत की गई थी, वह एक अपराध है. इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया है उनको चिन्हित कर लिया गया है. उनकी पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details