उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सपाइयों ने चलाया तांगा - hike-petrol-diesel-price

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने तांगा चलाकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

सपाइयों ने तांगा चलाकर किया प्रदर्शन
सपा ने तांगा चलाकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 12:18 PM IST

कानपुर:जिले में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने शास्त्री चौक पर तांगा चलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया.

सपा ने तांगा चलाकर किया प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी दलों ने अब सड़क पर उतरकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं देश भर में दाम बढ़ने को लेकर लोगों में आक्रोश है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन कानपुर के शास्त्री चौक से शुरू कर सीटीआई पेट्रोल पंप तक तांगा चलाकर किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की.

आंदोलन करने की दी चेतावनी
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह बाली ने कहा कि सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर जरूरत का सामान महंगा हो रहा है. पहले से ही कोरोना के चलते गरीब व किसान वर्ग परेशान हैं. वहीं अब महंगाई होने से सरकार मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोड़ रही है.

सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की. साथ ही दामों में कमी न होने पर भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details