कानपुर:जिले में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने शास्त्री चौक पर तांगा चलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी दलों ने अब सड़क पर उतरकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं देश भर में दाम बढ़ने को लेकर लोगों में आक्रोश है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन कानपुर के शास्त्री चौक से शुरू कर सीटीआई पेट्रोल पंप तक तांगा चलाकर किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की.