उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: बिठूर की पवित्र मिट्टी और गंगाजल ले जाया जाएगा अयोध्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बिठूर की पवित्र माटी और गंगा जल अयोध्या ले जाया जाएगा. इसका प्रयोग राम मंदिर के भूमि पूजन में किया जाएगा.

holy soil of bithoor and ganga water will be taken to ayodhya
बिठूर की पवित्र मिट्टी और गंगाजल को ले जाया जाएगा अयोध्या.

By

Published : Jul 29, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 9:28 PM IST

कानपुर:गंगा-जमुनी तहजीब समेटे कानपुर महानगर का नाम विश्व में शुमार है, लेकिन अब कानपुर का नाता राम मंदिर से जुड़ने जा रहा है. कानपुर से बहने वाली मोक्षदायनी मां गंगा का पवित्र जल और मिट्टी को अयोध्या ले जाया जाएगा और राम मंदिर भूमि पूजन में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

बिठूर की मिट्टी और गंगाजल ले जाया जाएगा अयोध्या.

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. राम मंदिर भूमिपूजन में कानपुर के ऐतिहासिक बिठूर, आनंदेश्वर व अन्य कई मंदिरों से मिट्टी व मां गंगा का पवित्र जल भूमि पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता गंगा तट पर बने शिव मंदिरों से मिट्टी और गंगा का पवित्र जल एकत्र कर रहे हैं. बिठूर धरती का केंद्र बिंदु तो है ही, साथ ही महर्षि वाल्मीकि, माता सीता व उनके बेटे लव-कुश की स्मृतियां भी यहां से जुड़ी हुई हैं.

विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय सह मंत्री दीनदयाल गौड़ ने बताया कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना तय हुआ है, जिसके लिए पूरे देश के धार्मिक स्थलों से मिट्टी व पवित्र नदियों का जल एकत्र करके अयोध्या भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता आनंदेश्वर धाम में एकत्र होकर मां गंगा का पवित्र जल व मिट्टी अयोध्या भेजने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:संजीत हत्याकांड: न्याय न मिलने पर परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

विश्व हिन्दू परिषद् के सह प्रांतीय मंत्री ने बताया कि इसके अलावा ऐतिहासिक बिठूर, पनकी मंदिर व अन्य मंदिरों से मिट्टी को एकत्र किया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details