कानपुर: कानपुर नगर निगम मुख्यालय (Kanpur Municipal Corporation Headquarters) में सोमवार को हुई कार्यकारिणी बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. पार्षदों ने नगर निगम अफसरों पर आरोप लगाया कि निजी कंपनी से सर्वे कराकर लोगों को गलत बिल भेजे गए. पार्षदों ने कहा कि गृहकर संबंधी सारे बिल निरस्त कराए जाएं और नगर निगम खुद सर्वे कराकर लोगों को सही बिल भेजे. वहीं, शनिवार को कार्यकारिणी का एजेंडा भेजे जाने पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई.
बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने तो मुख्यालय गेट पर बैठकर ही धरना दिया और बताया कि उनके क्षेत्र में लोगों को गलत बिल दिए गए. जो दरें होनी चाहिए उनके स्थान पर अधिक दरों के साथ बिल भेज दिए गए. पार्षद ने कहा कि उन्होंने जब इस मामले की शिकायत महापौर प्रमिला पांडेय से की तो उन्होंने जांच कराई. जांच में भी यह सामने आया कि निजी कंपनी ने गलत ढंग से सर्वे किया. वहीं, बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने नगर निगम सभागार में खूब शोर मचाया.