उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, स्वर संगम घोष शिविर शुरू - स्वर संगम शिविर कार्यक्रम

वीएसएसडी डिग्री कॉलेज कानपुर के रविवार को 100 साल पूरे होने पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) छात्रों और शिक्षकों को एकजुटता का संदेश देंगे.

etv bharat
वीएसएसडी कॉलेज

By

Published : Oct 8, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:08 PM IST

कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कानपुर महानगर के 3 दिन के प्रवास कार्यक्रम के लिए दिल्ली से कानपुर सेंट्रल स्टेशन ट्रेन से पहुंच गए हैं. मोहन भागवत प्रांत के संघ पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. इस दौरान 2 कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जहां संघ प्रमुख लोगों के बीच होंगे. इससे पहले आज 5 दिन के स्वर संगम घोष शिविर का शुभारंभ किया गया.

सीए नीतू सिंह

कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में आयोजित इस स्वर संगम घोष शिविर की शुरुआत वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से शुरू हुई, जहां प्रांत प्रचारक श्री राम जी के साथ सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में 70 वाद्य यंत्रों को सबके सामने रखा गया और यह बताने की कोशिश की गई कि यह वाद्य यंत्र मनोरंजन के अलावा मन के उन्नयन के भी साधन हैं. इसलिए देश की युवा पीढ़ी न सिर्फ इनके महत्व को समझें, बल्कि देवी-देवताओं के पास भी रहने वाले वाद्य यंत्रों के महत्व को समझें.

5 दिन के इस शिविर में इन वरिष्ठ वादकों का मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त होगा. कानपुर प्रांत में आने वाले 21 जिलों से जो शिक्षार्थी चयनित होकर आएंगे उनको सरसंघचालक मोहन भागवत के सामने प्रदर्शन करना होगा. करीब 1500 शिक्षार्थी यहां 17 प्रकार के वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे. कानपुर प्रान्त के सभी जिलों में 25 सितंबर को संचलन के माध्यम से अंतिम अभ्यास हुआ था, जिसमें चयनित वादक ही घोष शिविर में शामिल हो रहे हैं. यहां विलुप्त हो रहे करीब 70 प्रकार के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. आयोजित होने वाले पांच दिवसीय शिविर में एक दिन भारतीय संस्कृति के नाम रहेगा, जिसमें लोकगीत और शास्त्रीय संगीत गायन जैसे कार्यक्रम भी होंगे.

शिविर में बीमारियों के मौसम का ध्यान रखते हुए एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है, जिसमें तीन बड़े कमरों में बेड सुरक्षित रखे गए हैं. इसमें अलग-अलग डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. यहां डाक्टर सौरभ को चिकित्सा व्यवस्था का प्रमुख बनाया गया है और वह शिविर में स्थाई तौर पर प्रवास करेंगे.

शहर के वीएसएसडी डिग्री कॉलेज (VSSD Degree College) के 100 साल पूरे होने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) पहली बार छात्रों और शिक्षकों को एकजुटता का संदेश देंगे. कॉलेज प्रबंध समिति की संयुक्त सचिव सीए नीतू सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सबसे पहले गुरू वंदना, इसके बाद पूर्व छात्रों का अभिवादन समारोह होगा. साथ ही बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का संघ प्रमुख का विमोचन करेंगे.

आरएसए की ओर से होने वाले स्वर संगम शिविर कार्यक्रम (Swar Sangam Camp Program) में भी प्रतिभाग करेंगे. वीएसएसडी डिग्री कॉलेज की संयुक्त सचिव नीतू सिंह के मुताबिक इन्हीं कार्यक्रमों के बीच वो वीएसएसडी डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि अभी कॉलेज में उनके आगमन का समय तय नहीं हो सका है. नीतू सिंह ने बताया कि ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण के बयान का अखिल भारतीय संत समिति ने किया समर्थन

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details