कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कानपुर महानगर के 3 दिन के प्रवास कार्यक्रम के लिए दिल्ली से कानपुर सेंट्रल स्टेशन ट्रेन से पहुंच गए हैं. मोहन भागवत प्रांत के संघ पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. इस दौरान 2 कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जहां संघ प्रमुख लोगों के बीच होंगे. इससे पहले आज 5 दिन के स्वर संगम घोष शिविर का शुभारंभ किया गया.
कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में आयोजित इस स्वर संगम घोष शिविर की शुरुआत वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से शुरू हुई, जहां प्रांत प्रचारक श्री राम जी के साथ सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में 70 वाद्य यंत्रों को सबके सामने रखा गया और यह बताने की कोशिश की गई कि यह वाद्य यंत्र मनोरंजन के अलावा मन के उन्नयन के भी साधन हैं. इसलिए देश की युवा पीढ़ी न सिर्फ इनके महत्व को समझें, बल्कि देवी-देवताओं के पास भी रहने वाले वाद्य यंत्रों के महत्व को समझें.
5 दिन के इस शिविर में इन वरिष्ठ वादकों का मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त होगा. कानपुर प्रांत में आने वाले 21 जिलों से जो शिक्षार्थी चयनित होकर आएंगे उनको सरसंघचालक मोहन भागवत के सामने प्रदर्शन करना होगा. करीब 1500 शिक्षार्थी यहां 17 प्रकार के वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे. कानपुर प्रान्त के सभी जिलों में 25 सितंबर को संचलन के माध्यम से अंतिम अभ्यास हुआ था, जिसमें चयनित वादक ही घोष शिविर में शामिल हो रहे हैं. यहां विलुप्त हो रहे करीब 70 प्रकार के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. आयोजित होने वाले पांच दिवसीय शिविर में एक दिन भारतीय संस्कृति के नाम रहेगा, जिसमें लोकगीत और शास्त्रीय संगीत गायन जैसे कार्यक्रम भी होंगे.