उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: RRF के साथ पुलिस टीम ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पैदल मार्च - कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस का पैदल मार्च

कानपुर जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए आरआरएफ (रैपिड रिस्पांस फोर्स) तैनात की गई है. सहरी के समय लोगों की आवाजाही रोकने के लिए यह फोर्स हॉटस्पॉट इलाकों में लगाई गई है. हालांकि मंगलवार दोपहर बाद फोर्स हटा ली गई.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों का पैदल मार्च करती RRF व पुलिस टीम
हॉटस्पॉट क्षेत्रों का पैदल मार्च करती RRF व पुलिस टीम

By

Published : Apr 29, 2020, 6:28 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST

कानपुर: जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की चहल कदमी रोकने के लिए आरआरएफ (रैपिड रिस्पांस फोर्स) तैनात की गई है. रमजान के दौरान मंगलवार को यह फोर्स सहरी के वक्त सील इलाके में लगाई गई और दोपहर बाद हटा ली गई. सहरी के वक्त इलाके में लोगों की आवाजाही बढ़ने से यह कदम उठाया गया. बुधवार तड़के सहरी के बाद लोगों ने घरों में ही शांतिपूर्वक नमाज अदा की.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए आरआरएफ की तैनाती

रेड जोन बाबू पुरवा मझरिया के हॉटस्पॉट मस्जिद खैर, नसीमाबाद मस्जिद और हिदायतुल्लाह मदरसा के क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं हो पा रहा था. रमजान शुरू होने से सहरी और इफ्तार में लोगों को दिक्कत ना हो. इसके लिए आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 6 फेरी वालों को सील इलाकों में जाने की इजाजत दी गई थी.

शनिवार को पहले दिन तड़के सहरी के बाद अचानक सील इलाके में लोगों की चहल कदमी बढ़ने लगी. इसे रोक पाने में पुलिस नाकाम रही. शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई और आरआरएफ की तैनाती कर दी गई. यह फोर्स रोज सुबह करीब 4:00 बजे से दोपहर तक तैनात रहती है. उसके पश्चात यह इलाका पुलिस के हवाले हो जाता है.

आरआरएफ टीम व थाना पुलिस ने किया पैदल मार्च

आरआरएफ की तैनाती के बाद से जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बुधवार को आरआरएफ और किदवई नगर थाना फोर्स ने संयुक्त रूप से पूरे इलाके में पैदल मार्च किया और सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया.

Last Updated : May 25, 2020, 9:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details