उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बारिश से खुली नगर निगम की पोल, सड़क धंसने से यातायात प्रभावित - कानपुर नगर निगम खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश की वजह से सड़कें धंसी जा रही हैं. बारिश के चलते नगर निगम के किताबी दावों की पोल खुल रही है. धंसी सड़कें और गड्ढे अधिकारियों की लापरवाही को बयां कर रहे हैं.

बारिश से खुली नगर निगम के किताबी दावों की पोल.

By

Published : Sep 14, 2019, 8:48 AM IST

कानपुर:उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए इन्द्र देव प्रसन्न हुए और शहर में झमाझम बारिश हुई. हालांकि इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा दिया है. शहर में कई जगह सड़कें धंस गईं और जानलेवा गड्ढे हो गए. इन सड़कों पर हुए गड्ढों ने कानपुर के प्रशासनिक अमले पर सवालिया निशान लगा दिया है. जहां एक तरफ शहर को गड्ढा मुक्त करने और स्मार्ट बनाने के लिए मुहिम छिड़ी हुई है, वहीं बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है.

बारिश से खुली नगर निगम के किताबी दावों की पोल.

नगर निगम के किताबी दावों की पोल खुली-

  • मामला हरसाय कॉलेज के पास से गुजरी रामबाग रोड का है.
  • जहां अचानक सुबह सड़क धंस गई.
  • वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि 15 दिन से प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी.
  • लेकिन न तो कोई सुनवाई हुई और न कोई मरम्मत कार्य हुआ.
  • नगर निगम, जलकल, जल निगम, केस्को, पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों को सुचना दी गई थी.
  • लापरवाही के चलते यह सड़क धंस गई और आसपास के क्षेत्रों की वाटर सप्लाई रुक गई.
  • इससे लगभग 100 से अधिक परिवारों को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details