कानपुरःजिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के सामने भीषण बस सड़क हादसा हो गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. 8 गंभीर रूप से घायलों को कन्नौज जनपद के ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बस PB 11 BF 3288 आगरा की ओर से लखनऊ जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, कई घायल - कानपुर की ताजा खबरें
कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र मकनपुर गांव के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती. थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा.
कानपुर सड़क हादसा
मामले को लेकर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है. मौके की स्थित सामान्य है. हमने सभी घायलों को बस से निकालकर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप