उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, कई घायल - कानपुर की ताजा खबरें

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र मकनपुर गांव के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती. थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा.

कानपुर सड़क हादसा
कानपुर सड़क हादसा

By

Published : Jan 6, 2022, 1:53 PM IST

कानपुरःजिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के सामने भीषण बस सड़क हादसा हो गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. 8 गंभीर रूप से घायलों को कन्नौज जनपद के ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बस PB 11 BF 3288 आगरा की ओर से लखनऊ जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.


यह भी पढ़ें- गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, बोले- डबल इंजन की सरकार से ही होगा विकास


मामले को लेकर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है. मौके की स्थित सामान्य है. हमने सभी घायलों को बस से निकालकर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details