कानपुर: जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर की घिनौनी करतूत प्रकाश में आई है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप कर रहा था. पीड़िता की मां ने इंस्पेक्टर को दुष्कर्म करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. महिला ने बेटी को इंस्पेक्टर के चुंगल से छुड़ाया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. चकेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए सोमवार देर रात रिटायर्ड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
2016 में झांसी से इंस्पेक्टर पद से आरोपी रिटायर हुआ था. वहीं आरोपी का इलाहाबाद और कानपुर के चकेरी में मकान है. कानपुर के चकेरी वाले मकान में एक परिवार को किराए पर अपने यहां ही रखे हुए था. वहीं किराएदार की नाबालिग लड़की और लड़का आरोपी के यहां टीवी देखने आए हुए थे. कुछ देर बाद लड़का वहां से चला गया और लड़की अपने परिवार के पास नहीं पहुंची, जिसके बाद पीड़ित की मां आरोपी रिटायर इंस्पेक्टर के यहां पहुंची और दरवाजा खटखटाया दरवाजा न खुलने पर धक्का देकर दरवाजा खोला, तो बेटी और आरोपी को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. जिसके बाद इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गई, जिसमें आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. उसे मंगलवार को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.