उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलिया भट्ट बोलीं-'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' चौकस फिल्म है, रणवीर ने कहा- गर्दा उड़ा दिए हैं - रणवीर सिंह

अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Ranveer and Alia in Kanpur) शनिवार को कानपुर के लैंडमार्क होटल में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर चर्चा की.

रणवीर और आलिया भट्ट पहुंचे कानपुर.
रणवीर और आलिया भट्ट पहुंचे कानपुर.

By

Published : Jul 22, 2023, 6:55 PM IST

रणवीर और आलिया भट्ट पहुंचे कानपुर.

कानपुर : फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के सिलसिले में शनिवार को कानपुर पहुंचे. लैंडमार्क होटल के नौवें फ्लोर के हॉल में अभिनेता रणवीर सिंह ने माइक संभाला तो तालियां बज उठी. अभिनेता ने हेलो, गुडमॉर्निंग, गुडआफ्टरनून से अपनी बातों की शुरुआत की. रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट को देखकर लोग खुशी से झूम उठे. दोनों ने कनपुरिया लहजे के कई शब्दों को बोलने का अभ्यास किया. ऑलिया भट्ट ने कहा कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' चौकस फिल्म है, इस पर रणवीर बोले- गर्दा उड़ा दिए हैं.

अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा फिल्म में जो रॉकी है, वह दिलफेंक आशिक है. बहुत प्यार करता है, जबकि जो रानी है वह जर्नलिस्ट है. बस, यही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. अगले शुक्रवार को यह फिल्म आ रही है. यह एक फैमिली फिल्म है. इसे आप सब जरूर देखने जाएं.

रणवीर और आलिया ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.

भौकाल, कनटाप और चौकस शब्द बोलते ही बजने लगीं तालियां :अभिनेता रणवीर सिंह ने जैसे ही कानपुर के पत्रकारों से कहा, कि यहां की लोकल बोलचाल के जो शब्द हैं- भौकाल, चौकस, कनटाप, इनको जो सुनता है वह खुशी से उछल पड़ता है. फिर, खुद रणवीर ने पूछा कि कानपुर में क्या फेमस है तो उन्हें जवाब मिला- ठग्गू के लड्डू. रणवीर ने कहा, कि अब अगली बार कानपुर आएंगे तो अपनी धर्मपत्नी दीपिका को ठग्गू के लड्डू जरूर खिलाएंगे. इसके बाद आलिया भट्ट ने कहा कि कानपुर को खुशियों का शहर कहा जाता है. निश्चित तौर पर यह शहर बेहद खूबसूरत है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां के लोगों का हमें खूब सारा प्यार मिला है. आलिया भट्ट ने कहा, कि फिल्म का गाना- झुमका गिरा रे..सभी को बहुत पसंद आएगा.

दोनों ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की.

यह भी पढ़ें :गरीबी नहीं बनेगी खेल में अब बाधा, गरीबों के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखाएंगे प्रतिभा, जानिए कैसे?

शबाना आजमी, जया व धर्मेंद्र के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा : जब अभिनेता रणवीर सिंह व अभिनेत्री आलिया भट्ट से यह सवाल किया गया, कि अभिनेत्री शबाना आजमी, जया बच्चन व बॉलीवुड के लीजेंड हीरो धर्मेंद्र के साथ काम करके कैसा लगा?, इस सवाल के जवाब में अभिनेता रणवीर व अभिनेत्री आलिया ने बताया कि ओवरआल अनुभव शानदार रहा. सेट पर सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला. आलिया ने कहा, कि जया जी को लेकर तो मैं बहुत इम्प्रेस हो गई थी.

कानपुर में आकर फिल्म की शूटिंग करेंगे : अभिनेत्री आलिया भट्ट से सवाल किया गया, कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में क्या कानपुर के सीन देखने को मिलेंगे, तो जवाब मिला- फिलहाल तो दिल्ली में दिल्ली में अधिकतर शूटिंग हुई है. हालांकि, जल्द कानपुर में आकर शूटिंग करने की दोनों ही स्टार्स ने इच्छा जताई.

यह भी पढ़ें :शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे आलिया-रणवीर, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details