कानपुर:रेलवे चाइल्ड लाइन और बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में सनिगवां रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने किया.
चाइल्ड लाइन के प्रति किया जागरूक
ओपन हाउस में आयोजित कला प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला को पन्नों पर उकेरा और अपनी कला के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने उपस्थित लोगों और बच्चों को बताया कि घर से भागे, भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं. उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करें.