कानपुर : सर्वोच्च न्यायालय में सफाई देने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. भीड़ के लिहाज से राहुल की जनसभा फ्लॉप शो साबित हुई. बृजेंद्र स्वरूप पार्क पर लगाए गए मंच पर पहुंचने के बाद राहुल ने सबसे पहला काम 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाने का किया. राहुल ने अपने भाषण के अंत में पार्टी उम्मीदवारों श्रीप्रकाश जायसवाल और राजा रामपाल का हाथ उठाकर जनता से वोट देने की अपील की.
SC में सफाई देने के बावजूद राहुल गांधी ने लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे
कानपुर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में सफाई देने के बावजूद 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
राहुल गांधी के भाषण के प्रमुख अंश
- कांग्रेस पार्टी ने हर गरीब को 72 हजार रुपये देने की घोषणा का अर्थशास्त्र तैयार कर लिया है. यह मोदी सरकार की 15 लाख देने की हवाई घोषणा की तरह नहीं है.
- चिदंबरम ने अगले 10 साल तक का हिसाब निकाल रखा है. पैसा अनिल अंबानी की जेब से निकलकर गरीब के खाते में जाएगा
- नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स की वजह से देश का वाणिज्यिक ढांचा चरमरा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी की दो करोड़ रोजगार देने की बात भी झूठी निकली है. आज भी 22 लाख सरकारी नौकरियों के पद रिक्त हैं.
- मोदी ने शिक्षा और स्वास्थ्य को नष्ट करने का काम किया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षा संस्थानों को हाईटेक बनाया जाएगा.
Last Updated : Apr 25, 2019, 2:35 AM IST