कानपुर: जनपद में रिहायशी इलाके में कूड़ा घर बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. शुक्रवार को गूजैनी पार्क में कूड़ा डालने पहुंची गाड़ी को लोगों ने लौटा दिया. धरने में स्थानीय लोगों के अलावा व्यापारी भी मौजूद रहे. लोगों का कहना है कि अगर कूड़ा घर नहीं हटाया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरने देंगे.
क्यों बना नया कूड़ाघर
बता दें कि बिते दिन नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता के दबाव में रतनलाल नगर से कूड़ा घर को खत्म कर दिया था. रतनलाल नगर का कूड़ाघर कई साल पुराना था. इसके स्थान पर नगर निगम ने गुजैनी के सी-ब्लॉक के पार्क में कूड़ा डलवाना शुरू कर दिया.
इलाके में है शिव मंदिर
घनी आबादी के बीच स्थित गुजैनी पार्क के वार्ड-55 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक शिव मंदिर बना है. यही नहीं पार्क के सौंदर्यीकरण की फाइल को भी स्वीकृति मिलने का काम चल रहा है. ऐसे में पार्क कूड़ा घर बनाना गलत है. शुक्रवार सुबह कूड़ा गाड़ियां पार्क पहुंची और कूड़ा शिफ्ट करने लगीं. पार्क में कूड़ा गिरता देख स्थानीय लोगों और व्यापार मंडल विरोध किया.
अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
कूड़ाघर का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों और व्यापार मंडल ने कूड़ा गाड़ियों के पास बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस पार्क में कूड़ा घर न बनाने के लिए नगर आयुक्त से कहा है. इसके बावजूद भी नगर निगम की गाड़ियां आसपास के मोहल्लों का कूड़ा लेकर वहां पहुंच रही हैं।