कानपुर :शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. हाईस्कूल रिजल्ट में जनपद के छात्रों ने सफलता का परचम फहराया. एक ओर जहां ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, जवाहर नगर के गौतम रघुवंशी ने 12 वीं में यूपी टॉप किया तो वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय में पढ़ने वाले प्रियांशु गुप्ता ने दसवीं परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई. चौकीदार के बेटे प्रियांशु ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गरीबी भी उनका हौसला नहीं डिगा पाई.
UP BOARD RESULT- गरीबी भी नहीं डिगा पाई हौसला, चौकीदार के बेटे ने हासिल किया प्रदेश में 9 वां स्थान - एयर फोर्स
शनिवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम जारी हुए. कानपुर के छात्रों ने प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. गौतम रघुवंशी ने इंटरमीडिएट में यूपी टॉप किया. उन्हीं के कॉलेज के छात्र प्रियांशु ने दसवीं बोर्ड में प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया. मुश्किल से फीस भरकर पढ़ाई करने वाले प्रियांशु ने सफलता की ऊंचाईयों को छुआ है.
कड़ी मेहनत और लगन से प्रियांशु ने उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में 9 वीं रैंक हासिल की है. इतना ही नहीं कई बार जब प्रियांशु के परिजन उसकी फीस नहीं भर पाते थे भाई-बहन आपस में चंदा कर उसकी फीस भरते थे.
प्रियांशु गुप्ता को 600 में से 567 अंक (94.50 %) प्राप्त हुए हैं. प्रियांशु ने बताया कि उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं और मां गृहिणी है. प्रियांशु विंग कमांडर अभिनंदन से काफी प्रभावित हैं और वह बड़े होकर अभिनंदन की तरह एयर फोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. प्रियांशु ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि वह टॉप टेन में अपनी जगह जरूर बना लेंगे. प्रियांशु ने स्कूल के बाद 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी और परिवार के सपोर्ट को अपनी सफलता का कारण बताया.