कानपुर:जिले में कल्याणपुर के नया शिवली रोड के पास स्थित मां दुर्गा हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के विरोध पर रोड किनारे एंबुलेंस खड़ी कर ड्राइवर भाग निकला. परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आधे घंटे बाद जाम खुलवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कानपुर: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
यूपी के कानपुर में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.
शिवली के हृदयपुर गांव निवासी किसान कमलेश कुमार की पत्नी आरती गर्भवती थी. कमलेश ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए शिवली रोड के मां दुर्गा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां प्रसव के बाद महिला को खून चढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी अचानक हालत बिगड़ने लगी. हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला को हैलट के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसी दौरान हाॅस्पिटल के पास ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद एंबुलेंस रोकने को कहने पर ड्राइवर और तेज गाड़ी भगाने लगा. इस पर पति कमलेश ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी कर भाग निकला.
परिजनों ने लगाया आरोप
महिला के मौत के बाद भड़के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन 50 हजार जमा कराने के बाद भी 30 हजार रुपये और देने का दबाव बना रहा था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने उधार लेकर यह रकम जमा की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हॉस्पिटल की लापरवाही की बात सामने आई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.